January 12, 2020
जनपद पंचायत सदस्य के लिए श्रीमती बिमला ज्वाला ने भरा नामांकन
जांजगीर-चांपा. जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र क्रमांक 16 से बीडीसी पद हेतु श्रीमती बिमला ज्वाला ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया , श्रीमति बिमला ज्वाला ग्राम गुंजियाबोड़ से है क्षेत्र क्रंमांक 16 में कुल चार पंचायत आते हैं जिनमें सात गांव है देवरघटा बैहागुर्रु भनेतरा लालमाटी पिसौद बरेकेल गुंजियाबोड़ है। श्रीमती बिमला ज्वाला उदित ज्वाला के धर्मपत्नी है जो दस बारह साल से समाजिक कार्य के रूप में सेवाएं दे रहे हैं विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहे हैं उदित ज्वाला वर्तमान में छत्तीसगढ़ आर एच ओ बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष है जो कई सालों से बेरोजगारों के लिए संघर्षरत है उन्होंने बताया कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देकर जीत दिलाती है तो निःसंदेह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।