जनशताब्दी एक्सप्रेस में परोसा गया बासी खाना, IRCTC ने वेंडर पर लगाया 1 लाख का जुर्माना


मुंबई. एक बार फिर से प्रीमियम ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की शिकायत मिली है. ये घटना मुंबई से चिपलून की तरफ जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन में हुई है. खराब खाने की शिकायत के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

एक यात्री ने जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) में खराब खाना परोसने की शिकायत आईआरसीटीसी को दर्ज कराई थी. 11 जनवरी को दादर-गोवा जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्री को नाश्ते में बासी ब्रेड दी गई थीं.

ट्रेनों में मिलने वाले खाने को लेकर ये पहली शिकायत नहीं है. इससे कुछ समय पहले भी तेजस और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में घटिया खाने की शिकायतें मिली थीं. उस वक़्त भी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने वेंडर पर जुर्माना लगाया था. लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद आईआरसीटीसी पर सवाल उठने लगा है कि आख़िर प्रीमियम ट्रेन में इतना पैसा देने के बाद भी यात्रियों को सही सुविधा क्यों नही मिल रही है.

आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों ने कहा कि खराब खाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि ट्रेन के अंदर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!