जनसंपर्क अधिकारी रतन लाल बसाक हुए सेवानिवृत्त
बिलासपुर. रतन लाल बसाक, जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, अपने 32 साल की रेलसेवा के उपरांत सेवानिवृत हुए । उनकी सेवानिवृति के अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्यालय के अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उन्हे भावभीनी विदाई दी । रतन लाल बसाक ने दर्शन शास्त्र एवं शास्त्रीय संगीत मे एम. ए. की शिक्षा ग्रहण की है एवं वर्ष 1989 में उनका पदार्पण रेलवे में हुआ । बसाक अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही जनसम्पर्क विभाग में कार्य किए है एवं वर्ष 2007 मे जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नत होकर इन्होने रायपुर रेल मण्डल में कार्य किए । वर्ष 2016 में बिलासपुर स्थानांतरण पश्चात आज पर्यंत तक उन्होने जनसंपर्क अधिकारी, मुख्यालय के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में कार्य किया । रतन लाल बसाक अपनी सरल एवं सहज कार्यशैली के लिए अपने सहकर्मियों के मध्य जाने जाते है एवं गायन, कला एवं साहित्य के क्षेत्र मेँ भी उनकी काफी रुचि रही है । रतन लाल बसाक की विदाई के अवसर पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, साकेत रंजन, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सा।) कन्हैया गोयल, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार सहित सहकर्मी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।