जनहित के कार्यों में सांसद द्वारा राजनीति करना ठीक नहीं : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अटल श्रीवास्तव ने सांसद अरूण साव के द्वारा लोकसभा में बिलासपुर हवाई अड्डे का मुद्दा उठाने एवं उसमें राज्य सरकार द्वारा सहयोग न करने के आरोप पर जवाब देते हुये कहा कि उन्हें इस बात से दुख पहुंचा है कि एक ऐसी मांग जिसके लिए आम जनता 25 दिन से सडक पर बैठी है उसमें भी सांसद महोदय ने राजनीति ढूढने की कोशिश की है।
अटल श्रीवास्तव ने सांसद अरूण साव को मशवरा देते हुये कहा कि इस जनहित के कार्य में अनावश्यक राजनीति न डाली जाये और केन्द्र और राज्य सभी दोनो सरकारों को अतिशीघ्र बिलासपुर हवाई अड्डे के पूर्ण विकास एवं महानगरों तक हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए जारी जनआंदोलन को दलीय भावना से उठकर सहयोग किया जाय। जहां तक बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3 या 5 करोड की धनराशि की कमी मुद्दा ही नहीं है, इससे कही अधिक रकम तो राज्य सरकार पहले ही एयरपोर्ट विस्तार के लिये दे चुकी है। वस्तुतः सांसद महोदय को केन्द्र सरकार से बिलासपुर एयरपोर्ट के लिये 3सी लायसेन्स देने का अनुरोध करना चाहिए और साथ ही 4सी एयरपोर्ट बनाने के लिए आवश्यक सैद्धातिक सहमति भी केन्द्र सरकार से हासिल की जानी है। अपनी ही पार्टी की सरकार पर दबाव बनाने की बजाए सांसद महोदय जनहित की मांग से पल्ला झाड रहे है।
श्रीवास्तव ने सवाल उठाते हुये कहा कि जहां तक बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए धनराषि का सवाल है, तो इसकी व्यवस्था सांसद महोदय केन्द्र सरकार के उपक्रमों एनटीपीसी और एसईसीएल से क्यों नही करवा रही है। गौरतलब है कि गत कुछ वर्षो में इन दोनो केन्द्रीय संस्थानों ने नये रायपुर के विकास के लिए संस्थानों की स्थापना हेतु राशि दी है। यह सब कुछ उनकी पार्टी के कार्यकाल के दौरान ही हुआ हैं। स्वयं सांसद महोदय की क्षेत्र विकास निधि 5 करोड रूपये प्रति वर्ष हैं। वे एक वर्ष की राशि से ही बिलासपुर एयरपोर्ट प्रारंभ करा सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!