December 30, 2019
जन नेता त्रिलोक श्रीवास की ससम्मान कांग्रेस वापसी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुष्प हार और तिरंगा गमछा पहनाकर पुनः लिया कांग्रेसमें वापस
बेलतरा. बिलासपुर जिले के लोकप्रिय जन नेता त्रिलोक श्रीवास का ससम्मान पुनः कांग्रेश वापसी हो गई. विदित हो कि विगत 3 माह पहले नगर निगम परिसीमन को लेकर किए विरोध के कारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें निष्कासित किया गया था आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ श्री पीएल पुनिया एवं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार उन्हें कांग्रेस प्रवेश दिलवाया इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ वर्तमान में निर्दलीय पार्षद जीतकर आई उनकी भाई बहु श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास् ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस को समर्थन देना स्वीकार किया त्रिलोक श्रीवास के कांग्रेस वापसी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री चंदन यादव प्रदेश के मंत्री गण श्री रविंद्र चौबे श्री जयसिंह अग्रवाल श्री अमरजीत भगत शिव डहरिया कवासी लखमा प्रयासरत थे श्री मोहन मरकाम ने बताया कि त्रिलोक श्रीवास अपने समाज के प्रदेश अध्यक्ष है और कांग्रेस परिवार से जुड़े हैं उनके कांग्रेस परिवार आने से कांग्रेस को बहुत ही फायदा होगा और श्रीवास पूर्व में भी कांग्रेस में काम करने की इच्छा रखते हुए अपना आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिया था प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उनका निष्कासन समाप्त किया गया है त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस पार्टी में सम्मानजनक वापसी पर बेलतरा विधानसभा सहित पूरे जिले में कांग्रेसजनों और युवा वर्ग में हर्ष व्याप्त हो गया है.