जबलपुर मंडल में ब्लाक के फलस्वरुप बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा तक चलेगी


बिलासपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के करहीया भैदेली-बनदकपुर सेक्शन में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य एवं कटनी-बीना सेक्शन के सलाईया स्टेशन में फुटओवर ब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप दिनांक 09 एवं 12 फरवरी 2020 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 10 एवं 13 फरवरी 2020 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन से बिलासपुर के लिये रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में यह गाडी कटनी मुरवारा – भोपाल – कटनी मुरवारा के मध्य रद्द रहेगी। साथ ही रेक अनुपलब्धता के कारण दिनांक दिनांक 14 फरवरी 2020 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

कोरबा-विशाखापट्टनम, लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य पैसेन्जर गाड़ी बनकर चलेगी :  इंटीगरेटेड मेगा ब्लाक के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल को दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (प्रत्येक शुक्रवार) को रद्द किया गया है । बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य लोकल गाड़ी से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 को गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम, लिंक एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य पैसेन्जर गाड़ी बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!