जब एक विदेशी फिल्ममेकर के मजाक उड़ाने पर BR Chopra ने बना डाली थी ऐसी फिल्म


नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे महान फिल्ममेकर आए जिन्होंने बड़ी हिट फिल्में दी, लेकिन उनमें से बलदेव राज चोपड़ा (BR Chopra) एक ऐसे फिल्मकार थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. बीआर चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा को अपने फिल्मों के रूप में नायाब तोहफे दिए. उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में और ‘महाभारत’ (Mahabharat) टीवी शोज दिए. ‘बागबान’ (2003), और ‘बाबुल (2006) सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया.

22 अप्रैल 1914 को लुधियाना में जन्में बी आर चोपड़ा (BR Chopra) ने अपनी पढ़ाई पाकिस्तान की लुधियाना यूनिवर्सिटी से ही की. उन्होंने अंग्रेजी में एमए की डिग्री ली. शुरुआत में बीआर चोपड़ा ने अपने करियर बतौर फिल्म जर्नलिस्ट (Film Journalist) शुरु किया था. वह पाकिस्तान के लुधियाना से पहले दिल्ली आए फिर वहां से बॉम्बे जाकर अपने सपनो को मकाम देने में लग गए. बी.आर चोहड़ा के अंदर शुरू से ही एक महान फिलम्कार की छवी छुपी थी, जिसको वह हमेशा से बाहर लाना चाहते थें.

क्या आप को पता है, जब वह अपने करियर के शिखर पर थे, तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने बॉलीवुड में उनकी अलग छवी बना दी थी. एक विदेशी फिल्ममेकर ने बीआर चोपड़ा के सामने बॉलीवुड का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि तुम हिंदी सिनेमा वाले सिनेमा के नाम पर सिर्फ नाच गाना दिखाते हो. अगर तुम्हारी फिल्मों में गाने नहीं हों तो कौन तुम्हारी फिल्मों को देखेगा. बीआर चोपड़ा ने इस बात को बहुत गंभीरता से लिया और उन्होंने ‘कानून’ नाम की एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म बना डाली. इस फिल्म की खासियत यही थी कि फिल्म में एक भी गाना नहीं था और ये ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. उन्होंने ऐतिहासिक शो ‘महाभारत’ (Mahabharat) का निर्माण किया था. उनका ये शो काफी प्रचलित हुआ था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!