जब पकड़े जाने के डर से कार्तिक आर्यन ने गर्लफ्रेंड को बता दिया था ‘बहन’, जानें मामला


नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव आजकल’ ( Love Aajkal) के प्रचार में बिजी हैं. इसी के चलते कार्तिक आर्यन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक पुराने किस्से का याद किया और उसे साझा किया. कार्तिक ने बताया कि मुझे याद है जब मैं 16 साल का था तब मैं और मेरी गर्लफ्रेंड स्कूल में एक ही बेंच पर बैठते थे. हम होमवर्क और असाइंमेंट आपस में साझा करते थे. उन दिनों जब हम डेट पर जाते थे तो हमें पकड़े जाने का डर होता था, इसलिए ग्वालियर में जब भी हम सार्वजनिक स्थलों पर जाते थे तब जितना हो सके, अपने रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश करते थे.

कार्तिक ने बताया कि कैसे पकड़े जाने पर वह अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय अपनी ‘कजन’ के रूप में करवाते थे. ‘द कपिल शर्मा शो’ पर कार्तिक ने खुलासा करते हुए कहा कि एक बार वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्तरां गया हुआ था.मुझे अपने किसी परिवार के सदस्य या रिश्तेदार द्वारा पकड़े जाने का डर था. हम आसपास बहुत घूमते थे, लेकिन पकड़े जाने का डर हमें हमेशा रहता था. कई बार पकड़े जाने पर मैं अपनी उस गर्लफ्रेंड को अपनी कजन बता देता था. आने वाले समय में कार्तिक, इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर ही रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी हैं.

बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों फिल्म के प्रचार के दौरान भीड़ के सामने स्टेज पर डांस कर रहे हैं. तभी अचानक सारा को कार्तिक गोद में उठा लेते हैं. सारा खुद कार्तिक की इस हरकत से हैरान हो जाती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!