जब महिला ने कहा- ‘मैं आपके लिए सम्मान खो चुकी हूं’, पढ़िए अमिताभ बच्चन का रिप्लाई


मुंबई. कोरोना वायरस (CoronaVirus) से जंग जीतकर घर लौटे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘अस्पताल के प्रमोशन’ के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक महिला ने बिग बी पर आरोप लगाया है कि वो नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) का विज्ञापन कर रहे हैं, जबकि अस्पताल को लोगों की जान की कोई फिक्र नहीं.

महिला के इस आरोप का अमिताभ बच्चन ने भी जवाब दिया है. दरअसल, नानावती अस्पताल से इलाज कराकर लौटने के बाद बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद भी दिया था. इसी बात को लेकर महिला ने उन पर निशाना साधा.

महिला ने अमिताभ की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘नानावती अस्पताल ने मेरे पिता की कोरोना पॉजिटिव होने की गलत रिपोर्ट पेश की. श्रीमान अमिताभ, सच में यह बहुत दुख की बात है कि आप उस अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं, जो लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं करता और केवल पैसा कमाना चाहता है. माफ करें, लेकिन आपके लिए अब पूरी तरह से सम्मान खो चुकी हूं.’

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर महिला के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जवाब लिखा है. उन्होंने आरोपों को गलत बताते हुए कहा, ‘नहीं, मैं अस्पताल का विज्ञापन नहीं कर रहा.  मैं नानावती में मिली देखभाल और उपचार के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं ऐसा हर अस्पताल के लिए करता, जो मुझे भर्ती कर सम्मान के साथ मेरा उपचार करते. आप मेरे लिए सम्मान खो सकते हैं, लेकिन मैं अपने देश के चिकित्सा पेशे और डॉक्टरों के लिए सम्मान नहीं खोऊंगा. एक और आखिरी बात मेरा आदर और सम्मान आपके द्वारा जज नहीं किया जाएगा’.

इसके अलावा, अमूल के विज्ञापन को लेकर एक यूजर द्वारा निशाना बनाए जाने पर भी बिग बी ने नाराजगी जताई. हुआ यूं कि अमिताभ के अस्पताल से वापस लौटने पर अमूल ने एक पोस्टर जारी कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा कि ‘वर्षों से अमूल ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को अमूल्य बना दिया मुझे’. इस पर एक यूजर ने कुछ ऐसा कमेंट किया कि अमिताभ भड़क गए. उन्होंने यूजर को समझाइश देते हुए कहा कि जब सच न पता हो तो कुछ न बोलना ही बेहतर रहता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!