जब मिताली राज ने महज 19 साल की उम्र में बनाया था टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में जो हैसियत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की रही है, वही स्थिति महिला क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की मानी जा सकती है. करीब डेढ़ दशक तक मिताली ने भारतीय बल्लेबाजी को पूरी तरह अपने कंधों पर ढोया है, उसके बाद उन्हें हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी बल्लेबाजों का साथ मिला है. सचिन की तरह यदि मिताली राज के भी रिकॉर्ड देखें जाए तो गिनना मुश्किल है. मिताली ने दोहरा शतक करीब 18 साल पहले 17 अगस्त, 2002 में टेस्ट क्रिकेट में बनाया था, जो उस समय दुनिया का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर था.

महज 19 साल की मिताली ने बनाए थे 214 रन
भारतीय क्रिकेट टीम 14 अगस्त 2002 को इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ टांटन के मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी थी. मिताली राज की उम्र उस समय महज 19 साल थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. इसके बाद टीम इंडिया के 2 विकेट महज 45 रन पर गिर गए. यहां से मिताली और कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) के बीच साझेदारी हुई.

अंजुम ने 52 रन बनाए, लेकिन मिताली एक छोर से डटी रहीं. हेमलता काला और झूलन गोस्वामी ने 62-62 रन बनाकर मिताली का साथ दिया और नतीजा ये रहा कि मिताली ने दोहरा शतक लगा दिया. मिताली 407 गेंद में 214 रन बनाकर भारतीय मूल की ईशा गुहा की गेंद का शिकार बनीं. मिताली की 598 मिनट में 19 चौकों से सजी इस पारी की बदौलत भारत ने 429 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने टेस्ट ड्रॉ होने तक 198 रन पर 6 विकेट खो दिए थे.

भारतीय क्रिकेट का इकलौता दोहरा शतक
मिताली ने अपने 214 रन के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का ऑस्ट्रेलिया की केएल रॉल्टन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. रॉल्टन ने जुलाई, 2001 में ही 209 रन की नाबाद पारी खेलकर 204 रन का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 1996 में न्यूजीलैंड की केई फ्लेवील और जून, 2001 में यानी रॉल्टन से महज एक महीना पहले ऑस्ट्रेलिया की ही मिचेल गोस्जेको ने बनाया था. मजे की बात ये है कि मिताली का ये दोहरा शतक भारतीय महिला क्रिकेट का पहला दोहरा शतक ही नहीं था बल्कि आज तक का इकलौता दोहरा शतक भी है. मिताली से पहले संध्या अग्रवाल ने जुलाई, 1986 में वूरसस्टर के मैदान पर 190 रन की पारी खेली थी, जो टीम वीमैन इंडिया का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था. ये आज भी भारतीय महिला क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

मिताली का रिकॉर्ड तोड़ा था पाक की किरण ने
मिताली राज का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड महज 2 साल तक ही उनके नाम पर रहा. पाकिस्तान की किरण बलोच ने मार्च 2004 में कराची के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 488 गेंद में 38 चौके जमाते हुए 242 रन बनाकर मिताली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. किरण ही 18 साल बाद भी महिला टेस्ट क्रिकेट की सर्वोच्च स्कोर की रिकॉर्डधारी हैं, जबकि मिताली उनके पीछे दूसरे नंबर पर ही मौजूद हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!