जब ‘रावण’ ने ‘लक्ष्मण’ के साथ बेटे जैसा किया दुलार, Sunil Lahri ने खोला राज
नई दिल्ली. दर्शक 1980 के दशक के शो ‘रामायण’ को देखने का एक बार फिर से लुत्फ ले रहे हैं. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने शो में रावण बने अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों को याद किया. शो से जुड़ी खूबसूरत यादों को ताजा करते हुए सुनील ने कहा, “उन दिनों अरविंद जी गुजराती फिल्म उद्योग में काफी लोकप्रिय थे और उनके साथ काम करना बड़े सम्मान की बात रही.”
उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि उनहोंने गुजराती खाने से मेरा परिचय करवाया. अरविंद जी सेट पर खाखरा और फाफड़ा लाया करते थे. अरविंद जी की पत्नी उनके साथ सेट पर आया करती थीं और सबके लिए गुजराती खाना लाती थीं. वे मुझे अपने बेटे की तरह मानते थे.”
इसके अलावा भी इन दिनों सुनील ट्विटर पर रामायण के शूटिंग के दौरान के किस्से अपने फैंस से शेयर करते नजर आ रहे हैं. वह लगातार ऐसे वीडियोज में ऐसे अनुभव सुनाते हैं जो शायद पहले कभी सामने नहीं आए थे.
हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हूए सुनील ने बताया कि कैसे युद्ध के सीन में बड़ी सेना दिखाने के लिए बड़े बड़े मिरर का उपयोग किया गया था. ‘रामायण’ का प्रसारण इन दिनों स्टार प्लस पर हो रहा है.