जब वसीम अकरम को हुआ अपने से 17 साल छोटी विदेश लड़की से प्यार


नई दिल्ली. कौन कहता है कि प्यार सिर्फ एक बार होता है. कई लोगों के नसीब में ये एक से ज्यादा बार भी दस्तक दे देता है. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं वसीम अकरम (Wasim Akram). जी हां, पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर वसीम अकरम एक विदेशी लड़की को अपना दिल दे बैठे और उनसे शादी भी की. हालांकि वसीम ने अपनी पहली पत्नी हुमा के देहांत के बाद कभी भी दूसरी शादी के बारे में नहीं सोचा था लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से उनके नसीब में प्यार ने एक बार फिर अपनी बांहें खोल दी.  लेकिन हर कोई यही जानना चाहता है कि कैसे वसीम एक विदेशी लड़की को अपना दिल दे बैठे, तो चलिए आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको वसीम अकरम और शनायरा थॉमसन (Shaniera Thompson) की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे.

शनायरा से वसीम अकरम की मुलाकात साल 2011 में हुई थी. उस वक्त वसीम आस्ट्रेलिया में कमेंट्री के लिए गए हुए थे. शैनेरा ऑस्ट्रेलिया में एक पब्लिक रिलेशन फर्म में काम किया करती थीं जिसके जरिये उनकी मुलाकात वसीम से हुई. मुलाकात के बाद दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगना लगा और धीरे-धीरे दोनों रिलेशनशिप में आ गए. 3 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया, फिर क्या था दोनों का रिश्ता दिन पर दिन और गहरा होता गया. इन 3 सालों में दोनों पर बहुत सी खबरें छपी और दोनों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी.

फिर साल 2013 में वसीम अकरम ने शनायरा को अपने लांउज में बहुत ही फिल्मी तरीके से शादी के लिए प्रपोज कर दिया. उस वक्त वसीम की उम्र 47 साल तो शनायरा 30 साल की थीं. वसीम ने किसी फिल्मी हीरो की तरह अपने घुटनों के बल बैठ कर शनायरा को अपने दिल का हाल बताया. जब इस बारे में शैनेरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि- “वो पल मेरी जिन्दगी का सबसे रोमांटिक पल था, क्योंकि उसमे दिखावा नहीं था, उस पल को मैं कभी भूल नहीं सकती.” हालांकि यहाँ शनायरा ने ये भी बताया कि प्रपोज करते वक्त वसीम थोड़े नर्वस थे. लेकिन शनायरा को वसीम के प्यार का इज़हार करने का ये अंदाज बेहद पसंद आया और उन्होंने भी शादी के लिए तुरंत हांमी भर दी. जिसके बाद शनायरा के परिवार वालों ने भी इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद दे दिया.

फिल्हाल दोनों की शादी हो चुकी है और शादी के बाद शनायरा ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है और वो वसीम के साथ पाकिस्तान में रहती हैं. वहीं बात करे वसीम अकरम की तो वो अपनी जिंदगी में एक बार फिर प्यार के मिल जाने से बेहद खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “मैंने ये कभी सोचा ही नहीं था कि मैं कभी दोबारा शादी करूंगा, लेकिन मैं खुद को बहुत लक्की मानता हूं कि मुझे दोबारा प्यार नसीब हुआ.”

साल 2013 में इस खूबसूरत जोड़ी ने शादी कर एक दूसरे के साथ अपना नाम सदा के लिए जोड़ दिया. साल 2014 में शैनेरा ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम आइला रखा गया. आज वसीम और शैनेरा की जोड़ी एक मिसाल बन गयी है, विषेशकर शैनेरा जिस तरह से वसीम के दोनों बेटों अकबर और तैमूर का ख्याल रखती हैं वो ये साबित करता है कि शैनेरा एक बहुत अच्छी बीवी ही नहीं, एक अच्छी माँ भी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!