जब Amitabh Bachchan ने ‘जुम्मा चुम्मा’ गाने पर Sridevi के साथ किया परफॉर्म
नई दिल्ली. बॉलीवुड के अगर पॉपुलर गानों की बात की जाए तो हम फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)का ‘जुम्मा चुम्मा’ गाना भी फेहरिस्त में आएगा. इस गाने ने 90 के दशक में काफी सुर्खियां बटोरी थी. आज भी ये लोगों की जुबान पर है. पार्टियों, फंक्शनों में ये गाना आज भी चार चांद लगा देता है. ‘जुम्मा चुम्मा’ गाना फिल्म ‘हम’ के लिए फिल्माया गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, किमी काटर, रजनीकांत, गोविंदा, दीपा साही, शिल्पा शिरोडकर, डैनी डेन्जोंगपा, अनुपम खेर और कादर खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
कम ही लोग जानते हैं कि ‘जुम्मा चुम्मा’ आधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले अभिनेता ने श्रीदेवी के साथ इस पर प्रस्तुति दी थी. जबकि फिल्म में ये गाना किमी काटकर पर शूट हुआ है. जुम्मा-चुम्मा गाना अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था, लेकिन अमिताभ ने खुलासा किया था कि गाना रिलीज होने से पहले उन्होंने श्रीदेवी के साथ इस पर परफॉर्म किया था. लंदन के वेम्बले स्टेडियम में आयोजित उस कॉन्सर्ट का नाम ‘द जुम्मा चुम्मा शो’ था. साल 1990 में आयोजित शो में अमिताभ और श्रीदेवी के अलावा सलमान खान, आमिर खान और नीलम भी उस ग्रुप का हिस्सा थे. इस टूर के दौरान जहां बिग बी ने पहली बार इन स्टार्स के साथ कॉन्सर्ट में पार्टिसिपेट किया था, वहीं बाकी तीनों स्टार्स का ये पहला टूर था.
इस टूर में उनके साथ श्रीदेवी के अलावा सलमान खान और आमिर खान भी थे. तब तक सलमान की केवल एक फिल्म और आमिर की कुछ ही फिल्में रिलीज हुई थीं. इस फिल्म के हुए 29 साल हो चुके हैं. फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे. इस फिल्म में अमिताभ ने शुरुआत में ‘टाइगर’ का किरदार निभाया और बाद में ‘शेखर’ का किरदार निभाया. अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने ‘इंकलाब’, ‘आखिरी रास्ता’ और ‘खुदा गवाह’ जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम किया था. इसके अलावा फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में गेस्ट अपियरेंस देते हुए भी उन्होंने श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर की थी.