जब Irrfan Khan ने बेटे बाबिल को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा, ऐसा था रिएक्शन
नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेताइरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने एक बार फिर से अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. रविवार को बाबिल द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर उस समय की है, जब इरफान ने उन्हें स्टेज पर परफॉर्मेस देते हुए देखा था.
बाबिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘शायद पहली बार उन्होंने मुझे स्टेज पर परफॉर्म करते देखा था.’ तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर किसी विषय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मिस हिम.’ किसी और ने लिखा, ‘उन्हें जिंदा रखने के लिए आपका शुक्रिया.’ इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली थी. वह कुछ महीनों से कोलोन कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. कुछ दिनों पहले, अभिनेता के निधन के छह महीने होने पर बाबिल ने अपने साथ वाली उनकी एक और पुरानी तस्वीर साझा की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘2 मैन स्क्वैड.’