जब Michael Jackson ने कहा, अब मेरा किंग बनने का समय आ गया है
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कलाकारों के साथ नेपोटिज्म और पक्षपात के कारण होने वाले भेदभाव को लेकर जमकर बहस चल रही है. इसी बीच पश्चिमी संगीत जगत से नस्लवाद (racism) को लेकर बड़ी बात सामने आई है. वहां की म्यूजिक इंडस्ट्री (music industry) में सालों से किस कदर नस्लवाद फैला हुआ है, इसका खुलासा अमेरिकी पॉप किंग माइकल जैक्सन के लिखे पत्र से हुआ है.
इस पॉप किंग ने अपने पत्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में नस्लीय असमानता (racial inequality) को बढ़ावा देने वाले एमटीवी, द बीटल्स और एल्विस प्रेस्ली जैसे म्यूजिक आइकॉन को निशाना बनाया है.
1987 में लिखे गए इन पत्रों को ब्रिटिश अखबार द सन ने पहली बार सार्वजनिक किया है, जो उस समय प्रचलित नस्लवाद पर स्वर्गीय पॉप स्टार के गुस्से को साफतौर पर दर्शाते हैं.
एक पत्र में जैक्सन ने लिखा है, ‘इतिहास के सभी पन्ने श्वेतों की महान उम्मीदों और तारीफों से भरे पड़े हैं. जैसे एल्विस रॉक एंड रोल के किंग थे, स्प्रिंसस्टीन बॉस थे और द बीटल्स सर्वोत्तम थे. मैं मानता हूं कि द बीटल्स अच्छे थे, लेकिन वे अश्वेतों (Blacks) की तुलना में बेहतर सिंगर या डांसर नहीं थे.’
इस म्यूजिशियन ने यह भी कहा कि गोरों (White) ने मीडिया को नियंत्रित किया और ‘जो वे चाहते थे, जनता को उन्हीं बातों पर भरोसा करने के लिए मजबूर किया.’
जैक्सन ने आगे लिखा, ‘अब मैं इसे अपने गानों, डांस, लुक्स और मिस्ट्री वर्ल्ड की ताकत से बदलूंगा. मैं राजा के रूप में शासन करूंगा. एल्विस’ राजा’ नहीं थे और वह स्प्रिंगस्टीन को भी दिखाएंगे कि बॉस कौन है.’
उन्होंने लिखा कि वे बहुत नाराज थे और इन चीजों को बदलने के लिए उन्हें खुद को साबित करना था.
अपने पत्र में, उन्होंने यह भी लिखा कि वह पॉप किंग बनना चाहते थे ताकि गोरे बच्चों के पास अश्वेत हीरो भी हों और वे पूर्वाग्रहों के साथ बड़ें न हों.
उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा लक्ष्य बहुत बड़ा और बहुत शक्तिशाली बनना है. ऐसा नायक बनना है जो पूर्वाग्रहों को समाप्त करे. मैं चाहता हूं कि अपने 20 करोड़ एलबम बेचकर इन छोटे श्वेत बच्चों का प्यार पा सकूं.’
उन्होंने एमटीवी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें ‘रिकॉर्ड कारोबार में होने वाली असमानता से नफरत है’. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बात से भी नफरत करते थे कि अश्वेत एमटीवी पर नहीं आ पाते. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे ब्लैक आर्टिस्ट कभी मशहूर पब्लिकेशंस के कवर पेज पर जगह नहीं बना पाए.
सिंगर ने कहा कि इन सभी कारणों ने उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लिखा, ‘यह सब चीजें मुझ में आग लगा देती हैं. मैं चाहता हूं कि श्वेत-अश्वेत और सभी जातियों के लोग मुझे टाइम, लाइफ, न्यूजवीक मैगजीन के कवर पर देखना पसंद करें.’
दिवंगत पॉप स्टार ने पत्र के आखिर में लिखा, ‘मैंने यह सब पाने के लिए, खुद को साबित करने के लिए इस गुस्से को खुद पर हावी कर लिया. मुझे श्वेत-अश्वेत और सभी जातियां बहुत पसंद हैं. मैं वहीं चाहता हूं जो उचित है. अब मेरे राजा बनने का समय है.’