जब Sachin Tendulkar ने पाकिस्तान की टीम के लिए खेला था क्रिकेट
नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं. सचिन उन खिलाड़ियों में हैं, जिसके फैंस पूरी दुनिया में हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की कुछ ऐसी बाते है, जो शायद ही कोई जानता हो. दरअसल टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक मैच में पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेली है.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उससे पहले साल 1987 में उन्होंने पाकिस्तानी टीम की ओर से फील्डिंग की थी. दरअसल 1987 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी. उस दौरान इन दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. सीरीज शुरू होने से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच प्रैक्टिस मैच खेला गया था और इसी मैच में सचिन ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी.
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ये वनडे प्रैक्टिस मैच खेला गया था. यह 40-40 ओवर का मैच था. भारत की बल्लेबाजी के दौरान लंच में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर ने फील्ड छोड़ दी. लेकिन पाकिस्तान के पास भी सब्सटीट्यूट खिलाड़ी का विकल्प नहीं था. ऐसे में करीब 14 साल के रहे सचिन को मेहमान टीम की तरफ से फील्ड पर उतरने का मौका मिल गया.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माय वे (Playing It My Way) में इस बात का जिक्र किया है. सचिन ने लिखा है, मुझे नहीं पता कि इमरान खान को याद होगा या यह पता भी होगा कि मैंने एक बार पाकिस्तानी टीम के लिए फील्डिंग की है’.
उन्होंने लिखा, ‘जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर ने लंच के दौरान मैदान छोड़ दिया था. इसके बाद जब उन्होंने मेहमान टीम से फील्डिंग करने के लिए पूछा तो उन्होंने सहमति दे दी’. इस तरह सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए भी मैच खेला है.
बता दें कि क्रिकेट में अब तक तीन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं. इनमें अब्दुल हफीज करदार, आमिर इलाही और गुल मोहम्मद शामिल हैं.
Related Posts

सीरीज फतह के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत के असली हीरो

PSL 6: Alex Hales ने की Pakistan Cricket Board की फजीहत. नाश्ते में मिले सड़े अंडे और ब्रेड
