जब Shahrukh Khan ने Aamir Khan से की थी काजोल की बुराई, कही थी ये सारी बातें
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जबरदस्त ऑनस्क्रीन जोड़ी काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने अपनी पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस साझा किया है. एक दूसरे को देखने और काम करने के बाद इनका इंप्रेशन एक दूसरे के प्रति अच्छा नहीं था और इसी कारण से शाहरुख खान ने आमिर खान को काजोल के साथ काम करने से मना कर दिया था. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने आमिर खान को चेतावनी भी दी थी कि वह इस बेकार अभिनेत्री के साथ काम नहीं कर पाएंगे. यह सारी बातें काजोल के सामने ही शाहरुख खान ने स्वीकार की हैं. शाहरुख और काजोल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें शेयर कर रहे थे. दोनों ने स्वीकार किया कि जब वह पहली बार फिल्म के सेट पर मिले थे तो दोनों का फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा नहीं था.
शाहरुख खान और काजोल इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में न केवल प्रतिष्ठित ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं बल्कि सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में भी शामिल है. ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी दोनों के संबंध बहुत मुधर और इसमें कोई संशय नहीं हैं. स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री और ऑफ कैमरेडरी इंडस्ट्रीज का हिस्सा हैं. हालांकि, आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि एक समय ऐसा था कि बॉलीवुड कि ये लेजेंड्री जोड़ी एक दूसरे फूटी आंख नहीं भाते थे. जी हां, ये बिलकुल सच है और दोनों ने हाल ही में ये बात मानी भी है.
प्रकाशित एक खबर के अनुसार शाहरुख खान जब फिल्म ‘बाजीगर’ की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान आमिर खान ने उनसे काजोल के बारे में पूछा था. उन्होंने शाहरुख से कहा था कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं. तब शाहरुख खान ने आमिर खान को चेतावनी दी थी कि वह उनके साथ काम न करें. उन्होंने कहा था कि वह बहुत बुरी हैं और उनका कोई फोकस नहीं है. आप उसके साथ बिलकुल काम नहीं कर पाएंगे. इस जवाब को देने के बाद शाम को मेरी सोच अचानक से बदल गई, जब मैंने शाम को भीड़ देखी. उसके बाद आमिर को स्पष्ट करने के लिए वह लागातार फोन करते रहे थे. मैंने उनसे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन वह स्क्रीन पर जादुई नजर आती हैं.’
काजोल ने खुलासा किया, “मुझे याद है कि सेट पर शाहरुख या कोई बड़े एक्टर जिनका लोगों पर नशा छाया रहता था, वे आते थे तो मैं बुदबुदाते हुए मराठी में उनके मेकअपमैन से कहती थी कि ये क्या आवाज है इनकी, ऐसा लगता है जैसे हमारा भेजा ही उड़ जाएगा. ये सुनकर वे बहुत गुस्सा होते थे, लेकिन मैं बोली ही जाती थी. तब वह मुझे कहते थे कि क्या आप चुप हो सकती हैं? कृप्या चुप हो जाइए. मुझे समझ ही नहीं आता कि हम आखिर दोस्त बने कैसे. ये सारी बातें सुनकर शाहरुख ने कहा कि मुझे अब भी इन्हें चुप कराना पड़ता है. खैर, उम्र के इस पड़ाव पर आकर शाहरुख खान और काजोल दोनों ने ही यह साबित कर दिया है कि ‘पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन नहीं होता है.