जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत पुलिस चौकी बलंगी का है जहां पर ग्राम पंचायत करी में दो पक्षों के द्वारा शासकीय भूमि को अपना- अपना बताकर कब्जा करने की ज़िद ने कई लोगों जान पर आन पड़ी जमीन पर कब्जे की होड़ ने खूनी संघर्ष का स्वरूप ले लिया नतीजा खेत में ही दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे टांगी  से मारपीट  व गाली-गलौज होने लगा जिसमें आवेदक पक्ष के साथ – साथ  दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटें आई जिनकी  हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें निजी वाहन की मदद से  हॉस्पिटल  पहुंचाया गया मारपीट को देखकर कई लोगों ने बीच बचाव करते हुए इसकी सूचना पुलिस चौकी बलंगी प्रभारी को दी।

जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर  दोनों पक्षों के आवेदकों के द्वारा प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की, साथ ही चौकी प्रभारी सीपी तिवारी ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341 294 506 बी 323 307 34 एवं दूसरे पक्ष के विरुद्ध 294 506 323 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी की जा रही है आवेदक भगत लाल यादव  के द्वारा अनावेदकगण -सूरज लाल ,मेहिलाल ,कृष्णा राम, जवाहिर यादव  पिता  हरिप्रसाद यादव एवं अन्य के विरुद्ध अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस चौकी बलंगी  में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!