जम्मू कश्मीर को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट, अभी भी सक्रिय है 273 आतंकी

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बाद से लगातार आतंकी साजिश में लगा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब जम्मू कश्मीर को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी जानकारी मिली है. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक कश्मीर में इस वक्त भी 273आतंकी सक्रिय है, जिसमें 158 आतंकी दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं.

जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में 96 और मध्य कश्मीर में 19 आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इन आतंकियों में 166 लोकल आतंकी हैं जबकि 107 विदेशी आतंकी है. इस लिस्ट में 112 लश्कर, 100 हिजबुल, जैश के 59 और अलबदर ग्रुप के 3 आतंकी घाटी में मौजूद है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!