जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8
नई दिल्ली. कोरोना काल में देश को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के अलावा कभी तूफान और कभी भूकंप से लगातार देश को जूझना पड़ रहा है.
ताजा मामला जम्मू कश्मीर का है, यहां 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान है. इससे पहले गुजरात में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके राजकोट में कल दोपहर 12.57 बजे महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी. ये जानकारी एनसीएस ने दी है.
बता दें कि बीते 2 महीनों से दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. रविवार को भी गुजरात में धरती कांपी थी. यहां तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई गई थी. झटके इतने तेज थे कि घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
इन दिनों देश कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी गुजर रहा है. पिछले दिनों साइक्लोन अंफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. इसके बाद तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों पर कहर बरपाया. अब रही सही कसर भूकंप पूरी कर रहा है.