May 17, 2020
जम्मू के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद, आतंकी भी मारा गया
डोडा.जम्मू-कश्मीर में डोडा के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिसमें अभी तक 1 आतंकी मारा गया जबकि 1 जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने सुबह जल्दी ही आतंकियों के ठिकाने का पता लगने के बाद से घेराबंदी शुरू की थी.
बता दें कि आतंकियों के एनकांउटर के लिए 10 राष्ट्रीय रायफल, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ज्वाइंट ऑपरेशन कर रही है. डोडा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एनकांउटर शुरू किया गया.