जयरामनगर फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद


बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर यार्ड किमी. 703/29-704/01 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 360 (जयरामनगर फाटक) को, दिनांक 18 जनवरी (शनिवार) 2020 को प्रातः 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था परसदा एवं पाराघाट फाटक से उपलब्ध है।

2 फेरे के लिए हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी : रेलवे प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी, हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को 07 जनवरी से 28 जनवरी, 2020 तक तथा गाडी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज, पुरी से प्रत्येक बुधवार को 08 से 29 जनवरी, 2020 तक चलने की घोषणा की गयी थी। पश्चिम मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार हबीबगंज एवं पुरी के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अपरिहार कारणों से इस गाडी के दो फेरों के लिए रदद किया गया है। हबीबगंज से दिनांक 21 एवं 28 जनवरी, 2020 को चलने वाली 01661 हबीबगंज-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं पूरी से दिनांक 22 एवं 29 जनवरी, 2020 को चलने वाली 01662 पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रदद रहेगी।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!