August 18, 2020
जयरामनगर फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर यार्ड किमी. 703/29-704/01 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 360 (जयरामनगर फाटक) को, दिनांक 19 अगस्त (बुधवार) 2020 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था परसदा एवं पाराघाट फाटक से उपलब्ध है।