जया बच्चन पर भड़के अमर सिंह, बोले- ‘आपके पति ने जुम्मा-चुम्मा क्यों किया?’

नई दिल्ली. आए दिन अपनी बयानबाजी के चलते विवादों में उलझने वाले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने अब राज्यसभा सदस्य और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन को आढ़े हाथों लिया है. अमर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी करके जया बच्चन को खरी-खोटी सुनाई हैं. इस वीडियो में अमर सिंह ने जया से कई सवाल पूछे हैं जिसमें उन्होंने यह भी पूछा है कि जया बच्चन अपने पति से यह क्यों नहीं पूछती कि वह जुम्मा चुम्मा क्यों करते हैं? अमर सिंह का यह वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अमर सिंह ने जया बच्चन के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन पर कई बातें कही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बच्चन परिवार के सभी सदस्यों की फिल्मों को ही देश के माहौल के लिए दोषी बता दिया है.
इस वीडियो की बात करें तो इसमें अमर सिंह जया बच्चन के एक दिन पहले दिए राज्यसभा के बयानों पर जवाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह यहां शुरुआत में तंज कसते हुए कहते हैं, ‘हमारी पुरानी साथ जो अब हमारी साथी नहीं हैं, जया बच्चन ने पोर्नोग्राफी को लेकर कहा कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं. लेकिन रिमोट हमारे हाथ में है.’
बस इसी बात पर अमर सिंह भड़क गए और बोले, ‘महिलाओं के हाथ में परिवार का रिमोट होता है.तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं. तो मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें. आप अपने पति को क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाये तो हमें ने भूलाइयो न करें.’