जय वंदेमातरम संगठन के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया
बिलासपुर. जय वंदे मातरम संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के 50 वे जन्मदिन दिवस के शुभ अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओ के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जय वंदेमातरम संगठन के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष , भारत भक्ति अखाड़ा की संस्थापक व भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर दीदी जी ( आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्ण चेतनानंदगिरी जी महाराज ) के 50 वे जन्मदिन दिवस के अवसर पर जय वंदेमातरम संघठन के द्वारा आज मरी माई मंदिर के पास , तोरवा थाना परिसर , लालखदान , सीपत , तिफरा और मस्तूरी , रतनपुर , चकरभाठा, सरगांव मे लगभग 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया और यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर चलेगा जिसमे 1000 पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है। आज के इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जय वंदे मातरम संघठन के राजेन्द्र सिंह, तरुण सरोज, आकाश यादव, विवेक, रूपेश यादव, आकाश कछवाहा, संजू गुप्ता , माधव साहू, रितेश तिवारी ( रोमी), सुरजीत सिंह, नरेंद्र कश्यप, अद्वित मिश्रा ( हनी), रोशन रजक, भुवि साहू, दुर्गेश सूर्यवंसी, गगन, बाबू ठाकुर, मोनू, धनेश्वर पटेल, दुर्गेश पटेल, शिवा नायडू, रोशन साहू, सृजन, आकाश पासी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।