जरहाभाठा में आग तापते हुए अधेड़ झुलसी,सिम्स में पुलिस ने कराया भर्ती


बिलासपुर. सुबह समय लगभग 11:00 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बिलासपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत जरहाभाटा मिनी बस्ती में एक महिला आग में जल गई है । सूचना पर डायल 112 सिविल लाइन ईगल 2 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर एक आहत महिला चंद्रिका बाई डेहरिया पति भागवत डेहरिया उम्र 65 वर्ष मिनी बस्ती जरहाभाटा आग तापते हुए जल गई थी । आहत महिला को डायल 112 टीम द्वारा सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में ले जा कर उचित उपचर हेतु  भर्ती कराया गया । इस कार्यवाही में आरक्षक 1513 शिव जोगी एवं चालक गौरी शंकर का सराहनीय योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!