July 28, 2020
जरूरतमंदों की मदद के लिए मेडिसिन बैंक का गठन
अब जब कि कुछ दिन पहले तक रोटी अभियान में नोयडा और ग्रेटर नोयडा की सोसाइटीयो ने मिलकर एक मिसाल कायम की थी, उसी क्रम में इसी टीम में कुछ सदस्यों द्वारा मेडिसिन बैंक का गठन किया गया है। अब जब कि लोग कोरोना के मार से जूझ रहे है उधर बीच भारत के कई राज्यो में पानी की आपदा आयी परी है, जिसमे अभी तक असम और बिहार को जबरदस्त नुकसान पहुचाया है और लगभग 32 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है और कई लोगो की जान चली गई, कई बेसहारा हो गए और कई बेघर। मानवता के नाम पर इनको तुरंत मदद पहुचाने के उद्देश्य से नोयडा के कुछ लोग तुरंत आगे आए और मदद करने की ठानी। शुरुआत नोयडा के बिभिन्न सोसाइटी से हुई, उनमे लोटस पानाचे से प्रणब जे पटर, असोस्टेक से गिरीराज बहेडिया ,अंतरिक्ष गोल्फ व्यू से ब्रजेश शर्मा,समृद्धि ग्रैंड नोयडा एक्सटेंशन से दुर्गा सुभ्रमन्यम,शताब्दी विहार से अंजलि सचदेवा,एटीएस विलेज से मधु,प्रतीक विस्ट्रिया से अमित गुप्ता, महागुन मॉडर्न से इंद्राणी मुखर्जी,गुलशन इकबाना से संगीत शुक्ला,एक्सओटिका से हिमांशु मिश्रा जी का सहयोग मिला रहा है। सभी लोग दवाइया अपने में सुरक्षा गार्ड के पास रखवा देते है और फि बाद में सदस्यों द्वारा एकत्रित की जाती है। दवाइया साधारण बीमारियों के लिए होने चाहिए और 6 महीने से ज्यादा का एक्सपायरी होना चाइये,खास कर बुखार, खासी, चर्म रोग, चोट लगने के दवा,डायरिया, एंटीबायोटिक,स्किन ऑइंटमेंट,लिवर सिरप होनी चाहिये। अब इंटरनेट पे ट्वीटर के माध्यम से भी लोग लगातार इस मुहिम से जुड़ रहे है,और दवाइयां मिल रही है। दवाई का पहला जत्था मोरीगांव असम भेज जायेगा जहाँ सेवानिवृत्त डॉक्टर्स कक मदद लेके ऐसे जरूरतमंदो को दी जाएगी। फिर और राज्यो में भी दवा भेजने की योजना है जहाँ ऐसी आपदा आयी हूई है। इस मुहिम में मुकेश कुमार वैश्य वरिष्ठ प्रबंधक नोयडा प्राधिकरण का भी सहयोग मिल रहा है, जिन्होंने अपनी तरफ से ढेर सारी दवाईयों का संग्रह दिया है।