April 21, 2020
जरूरतमंदों को त्रिलोक श्रीवास ने खाद्य सामग्रियों का वितरण किया
बिलासपुर.कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में अभावहीन जरूरतमंद परिवारों को बिलासपुर जिले के जन नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य ने अपने स्वयं के निधि से एवं श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ने पार्षद निधि से बड़ी कोनी छोटी कोनी देवनगर बिरकोना रमतला. आदि बेलतरा क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा खाद्य सामग्री थैले का वितरण करवाया गया। इस दौरान त्रिलोक श्रीवास के सहयोगियों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा कि जिन लोगों को सहायता या मदद, खाद्य सामग्री की किया जा रहा है उनके नाम और पहचान सार्वजनिक ना हो, जिससे उन्हें अपमानित महसूस लगे। इस अभिनव और पुण्य कार्य में पृथक पृथक रूप से श्री व्यास नारायण पांडे श्री श्रीनाथ गरेवाल श्री सुरेंद्र पांडे श्री जनक पांडे श्री सुशील पांडे श्री अनुपम दुबे श्री पुन्नी पटेल श्री रामचरण गढ़वाल श्री राजू पटेल श्री दीपक यादव श्री डीडी यादव पंचू श्री वेदव्यास श्रीवास रोहित शुक्ला अंबुज अग्निहोत्री आनंद श्रीवास पंडित सुनील शर्मा सुशीला टंडन मनीष सोनवानी .घिसल सतनामी संतोष सोनवानी पंडित सोनवानी शत्रुघ्न कहार धनेश्वर मरकाम आशु सारथी सुरेश पटेल श्याम सारथी फूलचंद सारथी राजन हर्ष मासरे आशु केवट मनमोहन मानिकपुरी लालू यादव गांधी यादव सुरेश सोनू यादव राहुल श्रीवास प्रवीण वस्त्रकार मनोज दास मानिकपुरी मनोज पटेल राहुल पांडे हर्ष कश्यप मनोज गढ़वाल रिंकू गढ़वाल रामु पटेल तिरिथ केवट रवि पटेल बल्ले ध्रुव कुमार श्रीवास दीपक श्रीराम श्रीवास जय बघेल आदि माते विक्की सुनाले प्रवीण वस्त्रकार जय शर्मा दीपक दास मोटू डब्लू यादव लाला यादव नानू यादव अनिल पटेल शिव पटेल मन्नू धर्म केवट रोशन पटेल रवि यादव श्याम सुनवानी संतोष दास मानिकपुरी प्रमोद मानिकपुरी मनबोध यादव प्रमोद यादव शंभू यादवशरद यादव विनोद यादव राजू भाई राजा यादव बंटी मासरे विजय जोशी इमरान खान सत्य खुटे अश्वनी कोसले आदि जनों ने मोहल्ले, वार्ड और ग्राम वाइज बारी-बारी से अपना योगदान दिया, क्षेत्रीय जनों ने इस पुनीत कार्य हेतु जननेता त्रिलोक श्रीवास और उनकी टीम को साधुवाद दिया है। इसके पूर्व भी त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में उनके सहयोगियों ने क्षेत्रीय जनों में मास्क सैनिटाइजर का वितरण करवाया था एवं क्षेत्र को सेनीटाइज करवाया था।