जरूरतमंदों को दिया गया राशन सामग्री


बलरामपुर / वाड्रफनगर. लॉक डाउन के दरमियान सोशल  डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  ग्राम-पंचायत  बुढ़ाटॉड़ में डॉ. नीरज सचान जी के द्वारा अति गरीब लोगों को जो निसहाय ,बेसहारा है इस लॉक डाउन में  जिनके पास खाने की समस्या है  ऐसे 10 परिवार का चयन करके 6 से 10 सदस्यों वाला परिवार को 15 किलो चावल और 1 किलो दाल और 2 से 6 सदस्यों वाला परिवार को  10 किलो चावल और 1 किलो दाल और  बिस्किट वितरित किया गया !! वैसे तो वाड्रफनगर क्षेत्र में दौलतमंदों  की कमी नहीं है लेकिन शायद ही कोई इतना बड़ा दिल रखता हो. इस मुसीबत की घड़ी में ग्राम पंचायत बुढ़ाटॉड़ के लिए डॉक्टर नीरज सचान जी मसीहा से कम नहीं हैं इस नाजुक वक्त में उनके द्वारा दिया हुआ सहयोग किसी फरिश्ते द्वारा दिया हुआ सहयोग जैसा है…!! इस अनूठा कार्य के लिए सभी क्षेत्र की जनता और मैं व्यक्तिगत रूप से भी डॉ. नीरज सचान जी को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ … और यह उम्मीद करता हूं कि आने वाले भविष्य में आप इसी तरह से गरीब ,मजदूर, बेसहारा लोगों का सेवा करते रहेंगे और कामयाबी के महासागर में गोता लगाते रहेंगे  ।  ज्ञात  हो की डॉक्टर नीरज सचान जी कई वर्षो से वाड्रफनगर  तहसील क्षेत्र के लोगो स्वास्थ्य सेवा दे रहे है  और वाड्रफनगर से स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी के रूप में भी दाइत्व का निर्वहन सकुशल किये । उसके बाद अपने निजी कारणों से   शासकीय सेवा से त्याग पात्र देकर  अपने निजी क्लीनिक में लोगो को स्वास्थ्य लाभ दे रहे है । इनके द्वारा दिया हुआ चिकत्सा सलाह और इलाज से लोग संतुष्ठ होते है जिससे इन्हें लोग बहुत सम्मान देते है और विस्वास करते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!