April 1, 2020
जरूरतमंद लोगों को दिया गया खाद्य सामग्री
बिलासपुर. कोरोना महामारी व लाकडाउन मे कोई भी गरीब भूखा ना रहे इसके लिए खाने के राशन की सामग्री प्रदान की गई है । विधायक मान्यनीय श्री शैलेश पाण्डे जी द्वारा खाने के राशन की सामग्री के पैकेट बनवाये जा रहै है और घर घर पहुचाए भी जा रहे है। सरजू बगीचा में रहने वाले लोगो को विधायक जी द्वारा भेजा गया राशन निशुल्क दिया गया। इसके लिए शाश्वत तिवारी सहित संकल्प तिवारी, आयुष सिंह , सोनू गुप्ता ( अमृत ) आदि ने अपना योगदान दिया । आने वाले समय में गरीबो को आवश्यकता अनुसार दिया जाएंगे।