जर्मनी में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग, कम से कम 8 लोगों की मौत
हनाऊ. जर्मनी (Germany) में हनाऊ शहर में देर रात दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में अभी जारी है. हनाऊ के शिशा बार में दो अज्ञात हमलावरों ने लोगों पर गोलीबारी की. पुलिस अब तक मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों हमलावर पहले शिशा बार में घुसे और फिर अंदर मौजूद लोगों की भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. हमलावर शिशा बार में गोलीबारी के बाद दूसरी जगह एक नई घटना को अंजाम देने एक दूसरे शहर कसेल भाग गए.
गौरतलब है कि ये घटना इतनी भयानक थी कि पुलिस ने अभी मरने वालों का टोटल नंबर जारी नहीं किया है. जबकि बिल्ड अखबार की रिपोर्ट्स के मुताबिक शिशा बार में हुई गोलीबारी में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं लोकल न्यूजपेपर हेसेनशाउ के अनुसार रात को दो अज्ञात हमलावरों ने हनाउ के शिशा बार में मौजूद लोगों पर गोलीबारी की और फिर वहां से भाग गए. गोली चलाने वाले कौन थे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस अभी भी इन हमलावरों की तलाश में जुटी है.