जलसंसाधन के कर्मचारियों का कमिश्नर ने ली क्लास समय पर कार्यालय आने हिदायत दी

बिलासपुर. संभागायुक्त श्री बी.एल. बंजारे ने मुख्य अभियंता हसदेव कछार एवं मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना कार्यालय का पूर्वांन्ह आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी मंगाकर एक-एक अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी ली।
कमिश्नर श्री बंजारे ने जलसंसाधन कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समय पर कार्यालय आकर कार्य शुरू करें। आदतन समय पर कार्यालय नहीं आने और बगैर अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर ने अधिकारियों से भी कहा कि समय पर कार्यालय आएं, इससे कर्मचारियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वे भी समय पर कार्यालय आने लगेंगे। उन्होंने देर से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने आदत सुधार लें। कार्यालय का पुनः आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। कमिश्नर ने अधिकारी-कर्मचारियों से विभागीय काम काज की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं। निरीक्षण के दौरान मिनीमाता (हसदेव)बांगों परियोजना के मुख्य अभियंता श्री इंद्रजीत उईके एवं विभागीय अभियंता एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!