जल्लाद पवन ने की फांसी देने की डमी प्रैक्टिस, 20 मार्च को दोषियों को होनी है फांसी


नई दिल्‍ली. निर्भया केस (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को फांसी देने का ब्लैक वारंट (Black Warrant) 20 मार्च का है. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ से आए पवन जल्लाद ने बुधवार को तिहाड़ जेल में डमी प्रैक्टिस भी कर ली है.

आरोपियों को फांसी देने की पूरी प्रकिया की जांच और रस्सी की मजबूती को आंकने के लिए ये डमी प्रैक्टिस की जाती है. आपको बता दें कि पवन जल्लाद ने आज तक किसी को फांसी नहीं दी है, लेकिन उसके बाप-दादा पुश्तैनी जल्लाद रहे हैं.

गौरतलब है कि 20 मार्च सुबह 5:30 बजे निर्भया रेप केस में दोषी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी दी जानी है. कोर्ट ने ब्लैक वारंट जारी कर फांसी का दिन और समय तय किया है. इसके बाद ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से 18 मार्च को पवन जल्लाद को फांसी देने के लिए दिल्ली बुलाया था. इससे पहले भी पवन जल्लाद निर्भया के दोषियों को फांसी देनी की डमी प्रैक्टिस कर चुका है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!