जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाईन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित

File Photo

नारायणपुर. जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, जो 15 दिसम्बर 2020 तक चलेगा। इच्छुक छात्र-छात्राओं के अभिभावक जो बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक हैं, वे लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से अथवा स्वयं जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट डब्लयूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयडॉटजीओव्हीडाटइन में लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी के लिए नारायणपुर जिले के समीप गरांजी में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

संस्था के प्राचार्य सियाराम पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित नवोदय विद्यालय, जो कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं, कक्षा-6 से कक्षा-12 तक प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। नवोदय विद्यालयों में कक्षा-6 के स्तर पर प्रवेश के साथ-साथ पाशर््िवक प्रवेश के माध्यम से कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रवेश दिया जाता है। नवोदय विद्यालय सह-शैक्षिक आवासीय संस्थान हैं, जिनमें निःशुल्क भोजन एवं आवास, वर्दी, पाठय-पुस्तकों, लेखन सामग्री तथा घर आने-जाने के लिए रेल और बस किराए पर होने वाले व्यय के वहन करने की व्यवस्था की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। 75 प्रतिशत सीटों पर ग्रामीण बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए जिले में उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान आरक्षित रखे जाते हैं, कुल सीटों का एक तिहाई बालिकाओं के लिए और तीन प्रतिशत विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!