जहां सबसे ज्‍यादा पाए जाते हैं हाथी, वहां 350 की रहस्‍यमय तरीके से मौत


बोत्‍सवाना. हाल ही में केरल में एक गर्भवती हथिनी को बेरहमी से माने जाने की खबर ने सभी को व्‍यथित कर दिया था. हाथियों को लेकर ऐसी ही एक खबर दक्षिण अफ्रीकी देश (southern African country) बोत्‍सवाना (Botswana) से आई है. चौंकाने वाली बात ये है कि यहां एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों हाथियों की रहस्‍यमयी तरीके से मौत हो गई.

हाथियों की ये मौतें बोत्सवाना के प्रसिद्ध ओकावांगो डेल्टा में हुई हैं. गुरुवार को यहां के वाइल्‍ड लाइफ डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है. चूंकि हाथियों के दांत सही-सलामत हैं लिहाजा अधिकारियों ने अवैध शिकार की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

बता दें कि इस दक्षिणी अफ्रीकी देश में हाथियों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है. यहां करीब 1.3 लाख हाथी हैं.  हाथियों के नमूने एकत्र करके परीक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और कनाडा की विशेष प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं.

इसी तरह की मौतें पहली बार मई में हुई थीं जब अधिकारियों को देश के उत्तर-पश्चिम के दो गांवों में सिर्फ एक हफ्ते में हाथियों के 12 शव मिले थे.

इस मामले में ताजा जानकारी ये सामने आई है कि यहां 356 हाथियों की मौत हुई है. ये आंकड़े वन्यजीव संरक्षण चैरिटी, एलिफेंट्स विदाउट बॉर्डर्स (EWB) के हैं, जो उसने अपनी गोपनीय रिपोर्ट में दिए थे. यह रिपोर्ट बुधवार को मीडिया में लीक हो गई.

EWB को संदेह है कि इस इलाके में हाथी लगभग तीन महीने से मर रहे हैं. 19 जून, 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लगभग 70 प्रतिशत हाथियों की मृत्‍यु एक महीने पहले हुई. वहीं 30 प्रतिशत शव एक दिन से लेकर दो सप्ताह पुराने थे.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें सभी उम्र के हाथी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!