May 13, 2020
जांच नाका धनवार में लगाई गई अधिकारियों ड्यूटी
बलरामपुर. कोरोना वायरस के बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर स्थित अन्तर्राज्यीय जांच नाका धनवार में परिवहन कर रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आपातकालीन समस्त सुविधाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जांच नाका धनवार में कार्य करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. वाड्रफनगर आर.आर. पुषाम को नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता आर.ई.एस. आनन्द दुबे व विकास तिवारी, ए.बी.ई.ओ. मनीष कुमार, बी.आर.सी. फिलिप एक्का तथा सी.ए.सी. फुलीडुमर श्री विक्रांत गुप्ता को सहायक के रूप में नियुक्त किया है।