जांजगीर नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य सबवे का सफलतापूर्वक हुआ निर्माण


बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा आम लोगों की सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से समपार फाटकों को बंद किये जाने हेतु सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में आज दिनांक 17 मई 2020 को बिलासपुर-चांपा सेक्शन के जांजगीर-नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य मानव सहित समपार संख्या 347 बोड़सरा फाटक को बंद करने हेतु बन रहे सीमित ऊंचाई सबवे में पूर्व ढलित खण्डों को लाचिंग किया गया। इस कार्य को ब्लाक लेकर किया गया । मंडल के अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा लगनशीलता के साथ त्वरित कार्य करते हुए तय समय से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया गया। उपरोक्त समपार पर सीमित ऊंचाई सबवे का निर्माण पूरा होने के पश्चात फाटक पार करने हेतु इसका प्रयोग किया जाएगा। इसप्रकार सडक उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा समपार फाटकों में अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाएं भी नही होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!