जाकिर नाइक ने उगला जहर- ‘अल्लाह के बंदे को गाली देने वाले को दर्दनाक सजा मिलेगी’
नई दिल्ली. फ्रांस में इस्लामिक कट्टरवादियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी की आड़ में इस्लाम धर्म के प्रचारक जाकिर नाइक अपने भड़काऊ भाषण के जरिए प्रदर्शन उग्र करने की कोशिश कर रहे हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ लगातार भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडियो के जरिए तेजी से वायरल कर रहे हैं. अपनी पोस्ट में कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए जाकिर नाइक ने लिखा- ‘… लेकिन अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक सजा मिलेगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जाकिर नाइक की ताजा पोस्ट में उसने लिखा, ‘वास्तव में, जो लोग अल्लाह और उसके रसूल को गाली देते हैं- अल्लाह ने उन्हें इस दुनिया में और उसके बाद शाप दिया है और उनके लिए अपमानजनक सजा की तैयारी की है. अल कुरआन 33:57’. वहीं 28 अक्तूबर को किए गए पोस्ट में जाकिर ने लिखा, ‘अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक सजा मिलेगी.’