जानवरों पर क्लिनिकल ट्रायल सफल, बस कुछ दिनों में मिल जाएगा कोरोना का इलाज!


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ते हुए पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को लगभग पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं. कई देशों ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस का टीका (Vaccine) खोज लिया गया है. इस बीच अमेरिका की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनका बनाया टीका अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है.

क्या है प्रोग्रेस रिपोर्ट
जॉनसन एंड जॉनसन के वाइस प्रेसिडिंट व चीफ साइंटिस्ट पॉल स्टोफेल ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनकी ओर से तैयार टीका काफी आशाजनक नतीजे दे रहा है. SARS-CoV-2 नाम से तैयार इस टीके के इंसानों पर ट्रायल (Clinical Trials) अगले महीने से शुरू होने वाले हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ये टीके जल्द बाजार में उतारे जा सकेंगे.

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नए टीके के फेस1 और फेस 2 के ट्रायलों के आंकड़ों की समीक्षा जारी है. इंसानों पर क्लिनिकल ट्रायल के दौरान इस टीके को लगभग 1,045 मरीजों पर टेस्ट करके देखा जाएगा. इसमें 18-55 साल के व्यस्कों को शामिल करने की योजना है. इस ट्रायल में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इस दौरान हम पूरी दुनिया में इस टीके को उपलब्ध कराने के लिए अन्य दवा कंपनियों से भी बातचीत कर रहे हैं ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल पाए.

नहीं थम रहा भारत में कोरोना का हमला
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए. 9996 नए मामले सामने आए. मौत के आंकड़ों ने डरा दिया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है. पिछले 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं. इस तरह से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 8102 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2, 86, 579 हो गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, इसी हफ्ते ही देश में कोविड मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो जाएगा. 1, 41, 029 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. 137448 एक्टिव मामले हैं. रिकवरी रेट 49.21% है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!