जानिए क्यों इस वायरस से घबरा गए हैं सारे देश, अब तक हो चुकी है 9 लोगों की मौत


नई दिल्ली. दुनिया में एक नए वायरस का हमला हो चुका है. ये हमला इतना खतरनाक है कि इससे अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. खतरे का अंदेशा सिर्फ इस एक बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका समेत दुनिया के सभी देश इससे घबराए हुए हैं. चीन के वुहान शहर में इस नए वायरस का जन्म हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस का नाम कोरोनावायरस (coronavirus) रखा है. फिलहाल इस संक्रमण का इलाज किसी भी दवा से नहीं हो पा रहा.

क्यों है सभी देश चिंतित 
अमेरिका समेत दुनिया के सभी देश इस वायरस से परेशान हैं. दरअसल चीन के नागरिक अपने नए साल के जश्न के लिए पूरी दुनिया में घूमने निकलते हैं. अनुमान है कि इस साल चीन से लगभग 70 लाख लोग पूरी दुनिया में छुट्टी मनाने के लिए जाएंगे. ऐसे समय में नए वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. हालांकि अमेरिका, इंग्लैंड, जापान और भारत समेत सभी देशों ने अपने एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट में रखते हुए जांच शुरू कर दिया है. लेकिन फिर भी हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि मौजूदा स्क्रीनिंग भी इस वायरस को देश में घुसने से नहीं रोक सकते.

नहीं बनी है रोकथाम की दवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Orgnaization) का कहना है कि दो हफ्ते पहले इस नए संक्रमण के पता चलने के तुरंत बाद से ही पूरी दुनिया के बड़े लैब्स में इसकी जांच चल रही है. इस कोरोनावायरस से फिलहाल कोई भी दवा बचाव नहीं कर सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के नए टीके तैयार होने में भी लगभग 2-3 हफ्ते का समय लग सकता है. लेकिन जिस तेजी से इसका संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए खतरा जल्दी टलता नजर नहीं आ रह.

इससे पहले भी वायरस का पूरी दुनिया में हो चुका है अटैक
लगभग 18 साल पहले सार्स संक्रमण (SARS Virus) भी ऐसा ही खतरा बना था. 2002-03 में सार्स संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!