जानें क्यों फिल्में सुपरहिट होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री
नई दिल्ली. ‘लगान’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) का आज जन्मदिन है. ग्रेसी सिंह का जन्म 20 जुलाई 1980 को दिल्ली में हुआ था. ग्रेसी के पिता स्वर्ण सिंह प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे और मां वरजिंदर कौर टीचर थीं. ग्रेसी के पेरेंट्स चाहते थे कि ग्रेसी डॉक्टर या इंजीनियर बने, लेकिन ग्रेसी क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं.
ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) फिल्मों में आने से पहले टीवी सीरियल्स कर चुकी थीं, उन्होंने जी टीवी के शो ‘अमानत’ में घर से भागी हुई लड़की का रोल निभाया था. अमानत की शूटिंग के दौरान ही ग्रेसी ने फिल्म’लगान’ (Lagaan) के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और फिल्म में लीड रोल के लिए सलेक्ट हो गईं, हालांकि फिल्म ‘लगान’ से पहले ग्रेसी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी छोटा सा रोल कर चुकी थीं. उनका सपना था कि वह कुछ ऐसा कर जाएं कि फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए नाम हो जाएं. इसलिए जब ‘लगान’ में हीरोइन बनने का मौका मिला तो वो उस रोल में इतना रम गई कि शूटिंग पर आसपास के लोगों से बात तक नहीं करती थीं.
ग्रेसी ने बॉलीवुड में एंट्री तो बहुत ही शानदार की लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बी-ग्रेड फिल्मों और टीवी पर आकर रुक गया. आज वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं. ग्रेसी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं. फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मुझे समझ नहीं आती. रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना, ये सब मेरे बस की बात नहीं थी. मुझे पता नहीं चला की कब मेरे पास काम आना बंद हो गया.’
फिल्मों में गुंजाइश न देखते हुए ग्रेसी सिंह ने इस इंडस्ट्री से दूरी बना लीं और टीवी पर एंट्री कीं. उन्होंने ‘संतोषी मां’ शो में मुख्य किरदार निभाया. अपने इस किरदार से ग्रेसी सिंह को खासी पहचान मिली. टीवी के साथ ही ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस एकेडमी शुरू की थी. जहां वो डांस सिखाती थीं.