जानें, देश को संबोधित करते हुए PM मोदी आज क्या-क्या कर सकते हैं ऐलान?
नई दिल्ली. देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन का जो सुबह 10 बजे होगा. दरअसल, देश ये जानना चाहता है कि आफतकाल के बीच आखिर पीएम मोदी देश से क्या कहेंगे. हालांकि पीएम के संबोधन से पहले ही देश के 8 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है.
यूं तो 24 मार्च से ही देशवासियों को आज के दिन का बड़ा इंतजार था कि पीएम मोदी ने जिस लॉकडाउन को देशभर में लागू किया था उसका आज आखिरी दिन होगा. लेकिन देश में कोरोना के ताजा हाल और बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खत्म करेंगे. या फिर शर्तों के साथ लॉकडाउन 2 का ऐलान होगा. अब देश का हर नागरिक, हर आम और खास ये जानना चाहता है कि पीएम मोदी देश के नाम अपने इस संबोधन में क्या कहेंगे.
10 बजे ये ऐलान कर सकते हैं प्रधानमंत्री
– प्रधानमंत्री मोदी आज लॉकडाउन की तारीख बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं.
– लॉकडाउन की वजह से जारी कुछ पाबंदियों में छूट का ऐलान किया जा सकता है.
– रेल यात्रा और घरेलू हवाई यात्रा में कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है.
– प्रधानमंत्री मोदी खाने-पीने के सामान की उपलब्धता को लेकर भी ऐलान कर सकते हैं.
– सरकार की तरफ से मजदूरों और किसानों के लिये पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है.
– कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए खास ऐलान की तैयारी है ताकि उनका और उनके परिवार का मनोबल बना रहे.
21 दिनों की लक्ष्मण रेखा की बदौलत ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश ने लाखों जिंदगियां बचाई हैं. मानव जाति को महामारी से बचाने की जंग में भारत ने विश्व को नई राह दिखाई है और इसलिए देश को इंतजार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले ऐलान का.
पीएम मोदी के लॉकडाउन 2.0 के ऐलान से पहले ही देश के 8 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं. जिसमें ओड़िशा, पंजाब, तमिलनाडु तेलंगाना महाराष्ट्र, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम मेघालय और पुड्डुचेरी शामिल हैं.