जानें 2 अगस्त का इतिहास : आज के दिन ही ब्रिटिश सरकार ने Gov. of India Act पारित किया था

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 2 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
2 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of August 2

1858: ब्रिटिश सरकार ने गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट (Govenment of India Act) पारित किया.
1858: ब्रितानी संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) से भारतीय प्रशासन अपने हाथों में लेने वाला विधेयक पारित किया.
1922: चीन में समुद्री तूफान टाइफून से लगभग साठ हजार लोगों की मृत्यु हो गई.
1923: संयुक्त राज्य अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वारेन जी हार्डिंग की कार्यालय में मृत्यु हुई.
1932: पॉजीट्रान, इलेकट्रॉन का एक कण, की कार्ल डी एंडीसन द्वारा खोज की गई.
1935: ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार अधिनियम पारित कर बर्मा और अदन को भारत से अलग किया.
1939: विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने परमाणु हथियार अनुसंधान कार्यक्रम शुरू करने के लिए राष्ट्रपति रूजवेल्ट को पत्र लिखा.
1955: सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.

1970: श्रीमती सी बेलियप्पा मुतम्मा भारत की पहली महिला राजदूत बनीं, जिन्हें हंगरी का राजदूत बनाया गया.
1987: विश्वनाथ आनंद विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले एशियाई बने.
1999: चीन ने लम्बी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया.
2010: तादातोशी अकिबा सहित 7 व्यक्तियों को 2010 में फिलीपींस की राजधानी मनीला में रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया.
2012: लंदन ओलम्पिक भारत ने कुल 6 पदक जीते जिसमें 2 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं.

2 अगस्त को जन्मे व्यक्ति – Born on 2 August
1861: भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जिन्हें ‘रसायन विज्ञान के जनक’ माने जाने वाले प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म 2 अगस्त को हुआ था.
1922: भारत के प्रसिद्ध उद्यमियों में से एक जी.पी. बिड़ला का जन्म हुआ.
1956: गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जन्म हुआ.
1958: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरशद अयूब का जन्म हुआ था.

2 अगस्त को हुए निधन – Died on 2 August
1980: पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकिंकर बैज का निधन हुआ.
2009: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा गुजरात के मनोनीत राज्यपाल देवेन्द्र नाथ द्विवेदी का निधन हुआ.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!