जान की परवाह किए बगैर 3 माह से निरंतर सेवा दे रहे आयुष इंटर्न डॉक्टर
भोपाल. कोरोना महामारी मे अपनी जान की परवाह नहीं करते हुये भी तीन महीने से निरंतर सेवा दे रहे है। आयुष इंटर्न डाक्टर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क मे जा जाकर स्क्रीनिग के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निकालने का कार्य कर रहे है । जिसमें डा. मनोज सोलंकी ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण पीपी किट पहनने बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पडता है ।पीपी किट पहनने के बाद ना हम कुछ खा सकते नही हम कुछ पी सकते ।और सुबह 8 बजे से लेकर 2 बजे निरंतर घर घर जाकर स्क्रीनिग कर रहे है। और लोगो को घरो मे रहने की सलाह दे रहे है। और अगर किसी ब्यक्ति को सर्दी, जुकाम,तेज बुखार, सिर मे दर्द और कमजोरी,डायरिया, खाने मे स्वाद नही आना जेसे लक्षण पाये जाते है, तो घबराये नहीं पास की फीवर क्लिनिक मे जाकर कोरोना टेस्ट अवस्य कराये जिससे आप आपने परिवार को खुश हाल जिन्दगी देख सकते है। जिसमे डा मनिधर मालवीय ने बताया कि जब आयुष इंटर्न डाक्टर अपने घर एवं परिवार का त्याग करके आम जनता के घर परिवार की खुश हाली के लिये निरंतर स्वस्थ्य सेवाये दे रहे है ।इसी लिये सभी जन समुदाय से आग्रह कोरोना महामारी से लड़ने के लिये सर्व प्रथम अपना आत्म विश्वास बनाये रखे ।एवं डाक्टरो की सलाह माने एवं इस महामारी को हल्के मे ना ले गर्म पेय पदार्थो का सेवन करे।