जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया पद से इस्तीफा, खराब सेहत का दिया हवाला


टोक्यो. जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने शुक्रवार को इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया है. बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और इस दौरान उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है. खराब तबीयत के चलते शिंजो के इस फैसले की अटकलें पहले की लगाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे. उनका कार्यकाल सितबंर 2021 तक है.

 

बताते चलें कि बीते सोमवार को आबे ने अपने कार्यालय में 8 साल पूरे कर ल‍िए. वह जापान के सबसे ज्‍यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए थे. 65 साल के आबे ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था. चीन के खतरे को देखते हुए आबे जापानी सेना को भी मजबूत करने में जुटे हुए थे. नेशनल ब्रोडकास्टर एनएचके ने एक सूत्र के हवाले से कहा, शिंजो आबे ने इस्तीफा देने का इरादा किया है क्योंकि उनकी सेहत खराब हो गई है और उन्हें चिंता है कि इससे देश में परेशानी होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!