जारी है AAP की हनुमान भक्ति, विधायक ने अलग अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ करवाने का किया ऐलान
नई दिल्ली. राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आप के विधायक ने अपने इलाके में सुंदरकांड का पाठ करवाने का ऐलान किया है. ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को अलग अलग इलाकों में सुंदरकांड (SundarKand) का पाठ करवाया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने बाकायदा इसके लिए जनता को निमंत्रण भी दिया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसका ऐलान किया है. सौरभ भारद्वाज ने इस कार्यक्रम के तहत होने वाले पहले आयोजन का निमंत्रण साझा किया.
उन्होंने लिखा, ‘चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में शाम 04.30 बजे सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा.’ आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेताओं की बजरंग बली भक्ति साफ दिखाई दी थी. मतदान से पहले आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. इसके बाद चुनाव नतीजे आने के बाद भी केजरीवाल ने हनुमान जी को धन्यवाद कहा था और वो एक बार फिर हनुमान जी के दर्शन के लिए गए थे.