January 14, 2021
जिजाऊ ब्रिगेड एवं मराठा सेवा संघ के द्वारा मनाया गया जिजाऊ जन्म उत्सव
बिलासपुर. 12 जनवरी 2021 को बृहस्पति बाजार स्थित अनुभव भवन में महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा जीजा माता का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हर्षिता पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवानी रक्षा टीम से मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अनेक बालिकाएं जीजामाता की पोशाक में एवं बालक क शिवाजी की पोशाक मे तैयार होकर मंच पर उपस्थित थे। वहीं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गये। बच्चों के लिए जीजामाता पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई थी। मंच संचालन श्रीमती अर्चना जाधव के द्वारा किया गया। आयोजन को लेकर महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर समाज के द्वारा भोजन की व्यवस्था किया गयी थी। आभार प्रदर्शन श्रीमती शालिनी कदम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता जाधव, सचिव पिंकी सदाफले, मनीषा सिरके , प्रमिला शिंदे, हेमा मुले, शोभा बीबे, शैल चौहान, कल्पना गायकवाड. ममता भोसले ,दीपमाला थीटे,वर्षा घाडगे ,राखी गायकवाड का विशेष योगदान रहा।