जिम नहीं जा सकती तो Amy Jackson ने टॉयलेट पेपर के साथ किया वर्कआउट


नई दिल्ली. अभिनेत्री एमी जैक्सन (Amy Jackson)  कोरोनोवायरस (Coroaviras) लॉकडाउन के बीच बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर के साथ वर्कआउट कर लोगों को प्रेरित कर रही हैं. एमी ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन को अपनी फिटनेस दिनचर्या के रास्ते में नहीं आने दिया, क्योंकि वह अपने छह महीने के बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर से प्रेरित वर्कआउट में लगी हुई थी.

इंस्टाग्राम क्लिप में 28 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री एक स्पोर्ट्सवियर में अपनी  स्लिम बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. अपने बच्चे को गोद में लिए स्टार कह रही हैं, “तो इस वर्कआउट के लिए आपको एक खास समान की आवश्यकता पड़ेगी. अपने लू रोल को तैयार रखें. ये अपनी आंखों को मेरे फॉर्म पर टिकाए रखेगा और हम कुछ टॉयलेट रोल यूज करने वाले हैं.”

एमी ने अपने टोंड एब्स को दिखाते हुए कहा कि वह अपने घर में रहने के दौरान आराम के साथ व्यायाम करती है. ‘सुपरगर्ल’ स्टार ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “अगर हम हंसते नहीं हैं तो हम रोएंगे.”

बता दें कि एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बीते साल जनवरी में अपनी सगाई की खबर से फैंस को चौंका दिया था, इसके बाद बिना शादी के मां बनने का फैसला एमी को चर्चा में लेकर आया था. उन्होंने बीते साल सितंबर में बेटे को जन्म दिया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!