जिम संचालक जूझ रहे आर्थिक संकट से, विश्व योगा दिवस के अवसर पर भी जीम खोलने नहीं मिली छूट
बिलासपुर. लॉकडाउन का पालन करते-करते अधिकांश व्यापारी पूरी तरह से टूट चुके हैं। हालांकि धीरे-धीरे लॉकडाउन को समाप्त किया जा रहा है। कारोबार को पटरी पर लाने व्यापारी अपनी ओर से प्रयास भी कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जीम के संचालक, लगातार तीन महिने से जीम बंद होने से उनका कारोबार पूरी से तरह ठप पड़ा हुआ है। किराया और कर्मचारियों को वेतन देने में जीम संचालकों के पसीने छूट रहे हैं। अभी जीम संचालकों को छूट नहीं मिल सकी है। छूट मिलने का जीम संचालक और व्याम करने वाले लोग बेसर्बी से इंतजाम कर रहे हैं। कोरोना काल ने सभी तरह के कारोबार को अपनी चपेट में ले लिया है। छूट मिलने के बाद भी व्यापारी करोबार को आगे बढ़ा नहीं पा रहे हैं। कारोबार को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। जीम संचालकों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। लॉक डाउन का पालन करते करते जीम संचालक थक हार चुके हैं। विश्व योगा दिवस के अवसर पर जीम संचालकों को आस थी कि उनका कारोबार फिर से खोलने प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जीम संचालक कार्यरत कर्मचारियों और दुकान का किराया अदा करते-करते पूरी तरह से टूट चुके हैं। शहर में सैकड़ों की संख्या में जीन सेंटर संचालित किया जा रहे थे जहां अभी ताला लटका हुआ है। हर तबके के लोग अभ्यास करने जीम जाया करते थे वे लोग भी अब घरों में ही समय बिता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर जीम खोलने की अनुमति मिल जाती है तो कारोबार को पटरी पर लाने के लिए समय लगेगा।