April 19, 2020
जिला अस्पताल के सभी विभाग मातृ-शिशु चिकित्सा भवन में स्थानांतरित
बिलासपुर.जिला चिकित्सालय बिलासपुर को कोविड-19 चिकित्सा केन्द्र के रूप में स्थापित करने के कारण जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन में संचालित सभी विभागों को मातृ-शिशु चिकित्सालय में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल सोमवार से मेडिकल, सर्जरी, अस्थि रोग की ओपीडी मातृ-शिशु चिकित्सालय में संचालित की जायेगी। इसके अलावा आकस्मिक चिकित्सा भी मातृ-शिशु चिकित्सालय में संचालित किया जायेगा, जिसका प्रवेश द्वार सीएमडी कॉलेज के बाजू से है। जिला चिकित्सालय बिलासपुर में ओपीडी सेवाएं 3 मई के पश्चात प्रारंभ होगी। अभी केवल आकस्मिक चिकित्सा सुविधा जारी रहेगी। कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन ने मरीजों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपेक्षा की है।